Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया नदी के किनारे स्थित केशरगढ़ सी पैच (चमगादड़) में पांचवे दिन सोमवार को भी बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य जारी रखा. रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कई बार रेस्क्यू रोकना पड़ा. इस बीच बीसीसीएल की टीम ने मुहाने के पास के एक बड़े चट्टान को हटाने में सफलता हासिल की, लेकिन मुहाना अभी भी मलबा से भरा हुआ है. रेस्क्यू टीम के सुपरिटेंडेंट पीआर मुखर्जी ने कहा कि बारिश के कारण परेशानी हो रही है, पर जल्द काम पूरा कर लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर परेशानियों को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने तीसरे दिन भी अभियान नहीं चलाया. सोमवार को रेस्क्यू स्थल पर ब्लॉक दो क्षेत्र के जीएम जीसी साहा, एजीएम कुमार रंजीव, पीओ टीएस चौहान, मैनेजर रणविजय सिंह, सिक्योरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन व सेफ्टी अधिकारी सुरेश प्रजापति कड़ी मॉनिटरिंग कर रहे थे. जीएम ने कहा कि प्रतिदिन रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें