धनबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों को पिकअप वैन ने कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया NH जाम
Road Accident In Dhanbad : धनबाद में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है.
By Kunal Kishore | November 4, 2024 9:34 AM
Road Accident In Dhanbad, दिलीप दीपक : धनबाद के गोविंदपुर जीटी रोड फकीरडीह के पास एक पिकअप वैन ने एक महिला समेत तीन बच्चियों को बुरी तरह रौंद दिया. जिसमें तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. एक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच जाम कर दिया है और गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. मौके पर पुलिस-प्रशासन लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
घर के दरवाजे पर खड़ी थी कि अनियंत्रित पिकअप ने रौंद डाला
जानकारी के अनुसार फकीरडीह गांव के जफर मंसूरी की 26 वर्षीय पुत्री रूबी खातून अपनी 8 वर्षीय पुत्री सीपत परवीन, 15 वर्षीय बहन जानवी उर्फ आयत परवीन पड़ोसी दुर्गेश शाह की पुत्री को ट्यूशन के लिए रोड पार के लिए सोमवार सुबह 7:00 अपने दरवाजे पर खड़ी थी. इसी बीच पिकअप वैन बी 33 जीए 8814 के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए चारों को बुरी तरह कुचल दिया. इस घटना से जफर मंसूरी की 26 वर्षीय बेटी रूबी खातून, रूबी खातून की 8 वर्षीय पुत्री सीपत परवीन, जफर मंसूरी की एक और पुत्री जानवी उर्फ आयत परवीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पड़ोसी के दुर्गेश शाह की पुत्री को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जफर मंसूरी की दो पुत्री एवं नतनी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया. बीडीओ जहीर आलम, अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे, अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज एवं थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम अली सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और जाम हटाने में लगे हुए हैं. पिकअप वैन बिहार की है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक वाहन मालिक ने तीनों मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपया मुआवजा एवं घायल के इलाज में मदद का आश्वासन दिया है. बीडीओ एवं सीओ की ओर से भी मुआवजा देने की मांग की जा रही है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .