Road Accident In Dhanbad: धनबाद में बड़ा हादसा, पिकअप वैन पलटने से गिरिडीह के 30 मजदूर घायल, 8 की हालत गंभीर

Road Accident In Dhanbad: धनबाद जिले के तोपचांची में वैन पलटने से 30 मजदूर घायल हो गए. इनमें आठ की हालत गंभीर है. सभी मजदूर गिरिडीह के मधुबन, पीरटांड़ और डुमरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये गिरिडीह से मजदूरी करने कतरास जा रहे थे. लेदाटांड़ के पास असंतुलित होकर वैन पलट गयी. घायल मजदूरों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एसएसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया.

By Guru Swarup Mishra | May 11, 2025 6:26 PM
an image

Road Accident In Dhanbad: तोपचांची (धनबाद)-तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित लेदाटांड़ मोड़ पास रविवार को तोपचांची से कतरास की ओर जा रही पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गयी. घटना में वैन में सवार 30 मजदूर घायल हो गये. इसमें आठ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही एनएचएआइ के कर्मी एंबुलेंस के साथ पहुंचे और घायल मजदूरों को सीएचसी साहोबहियार (तोपचांची) पहुंचाया. घायल मजदूरों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एसएसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है.

ये मजदूर हैं घायल


सभी घायल मजदूर गिरिडीह जिले के मधुबन, पीरटांड़ व डुमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें नारायण गोड़ा, नवासार, चूटरुग बेड़ा के अनिल मुर्मू, मंझली देवी, लखी देवी, सोमरा हेंब्रम, हीरालाल, दुर्गा हेंब्रम, पंकज मुर्मू, दासो, चडय मरांडी, मालती देवी, रीतलाल मरांडी, दिनेश हेंब्रम, रीतलाल मुर्मू, चांदमुनी देवी, बिरजू मुर्मू, बिजू मरांडी, देवती देवी, सोनाधी सोरेन आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Comrade Mohan Bhai: नहीं रहे कॉमरेड मोहन भाई, RIMS को देह दान कर पेश की मिसाल, CPM नेताओं ने जताया शोक

घटनास्थल व सीएचसी में मची चीख-पुकार


घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी. घटना में घायल लोग दर्द से कराह रहे थे. वैन पलटने के बाद मजदूर सड़क पर काफी दूर तक रगड़ाते चले गये. एक साथ 30 घायलों को तोपचांची सीएचसी लाये जाने के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. चिकित्सकों व कर्मियों ने जहां-तहां लिटा कर घायलों की मरहम पट्टी की. सभी घायल चीख व चिल्ला रहे थे. घायलों की संख्या अधिक होने के कारण धनबाद से आधा दर्जन एंबुलेंस तत्काल मंगायी गयी. एंबुलेंस चालक व एटेंडेंट घायलों की मरहम पट्टी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के 3 जिलों में 3 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट

गिरिडीह से कोयला काटने दो हजार मजदूर आते हैं कतरास


घायल एतवारी बेसरा ने बताया कि गिरिडीह से कोयला काटने के लिए दो हजार मजदूर वाहनों से बाघमारा, भाटडीह, कतरास, सोनारडीह, बरोरा आदि क्षेत्र में जाते हैं. प्रति मजदूर एक हजार रुपए मजदूरी दी जाती है. इस काम के लिए डुमरी, मधुबन, पीरटांड़, खुखरा थाना क्षेत्र से एजेंट के माध्यम से पिकअप वैन से मजदूरों को लाया जाता है.

ये भी पढ़ें: पलामू में हजरत दाता पीर बख्श की मजार पर सालाना उर्स, शानदार कव्वाली पर झूमे लोग, चादरपोशी कर मांगी दुआ

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version