Home झारखण्ड धनबाद धनबाद में बड़ा हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार को लिया चपेट में, 2 की मौत

धनबाद में बड़ा हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार को लिया चपेट में, 2 की मौत

0
धनबाद में बड़ा हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार को लिया चपेट में, 2 की मौत

दीपक पांडेय, सुमन सिंह धनबाद : धनबाद के तोपचांची में शनिवार सुबह 8 बजे बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, एक बोलरो ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे 2 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 6 लोग घायल हैं. इनमें से 4 की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों का इलाज एसएसएनएमसीएच में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया गया.

कैसे हुई घटना

गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुबारडीह गांव निवासी दुलारचंद विश्वकर्मा अपनी पत्नी सुमन देवी, पांच वर्षीय पुत्री शिवांगी कुमारी, सात वर्षीय पुत्र रुद्राक्ष कुमार के साथ बाइक से कतरास जा रहे थे. इसी दौरान तोपचांची के मदैयडीह गांव के पास बाइक सवार लोग अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर पानी पीने लगे. इसी दौरान डुमरी से धनबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक समेत पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया.

बोलेरो की टक्कर से बीस फीट नीचे गढ्ढे में गिर गये बाइक सवार लोग

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो ने मोटरसाइकिल समेत पूरा परिवार बीस फीट नीचे गड्ढे में गिर गया. वहीं, बोलेरो भी पलट गया. उक्त घटना में मोटरसाइकिल में सवार सुमन देवी तथा उनकी पुत्री शिवांगी कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पति दुलारचंद विश्वकर्मा तथा उनके पुत्र रूद्राक्ष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद के एसएसएनएमसीएच से रांची रेफर कर दिया गया.

Also Read: Jharkhand: कौशलेंद्र कुमार सिंह बने धनबाद रेडक्रॉस सोसाइटी संचालन समिति के अध्यक्ष, धनेश्वर उपाध्यक्ष निर्वाचित

बोलेरो सवार दो लोगों की स्थिति भी गंभीर

इधर, बोलेरो में सवार शंकर पांडेय तथा छावला देवी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. बोलेरो सवार सभी धनबाद जा रहे थे. घटना में बोलेरो सवार दो अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है. सभी घायलों को एनएचएआई कर्मी और ग्रामीण पुलिस की मदद से धनबाद एसएसएनएमसीएच ले आए. जहां बाइक सवार पिता दुलारचंद तथा उसके पुत्र रूद्राक्ष कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया. जबकि बोलेरो सवार शंकर पांडेय तथा छावला देवी का इलाज अभी भी धनबाद में ही चल रहा है. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version