मवेशी व सीमेंट लदे ट्रक में टक्कर, 2 चालकों की मौत, 13 पशु भी मरे

Road Accident: सड़क हादसे में घटनास्थल पर दोनों चालकों की मौत के बाद पुलिस व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से दोनों का शवों को वाहन से बाहर निकाला. इसमें सिमेंट लदे ट्रक के चालक की पहचान उमेश कुमार दास (22 वर्ष) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव निवासी के रूप में हुई है. वहीं मवेशी लदे ट्रक चालक की पहचान अली राज खान नालंदा बिहार के रूप में हुई.

By Mithilesh Jha | May 25, 2025 9:10 PM
feature

Road Accident| गिरिडीह जिले के गांडेय में रविवार अहले सुबह 2 वाहनों में भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये और चालकों की मौत हो गयी. घटना गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी पुल के पास की है. जानकारी के अनुसार मवेशी लदा ट्रक संख्या बीआर 27जी 6500 गिरिडीह की ओर से धनबाद की ओर जा रहा था. वहीं वहीं सीमेंट लदा वाहन संख्या जेएच 10 सीई 6705 सिंदरी से गिरिडीह की ओर आ रहा था. इस बीच भलपहरी पुल के पास दोनों वाहनों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी.

बिहार का था मवेशी लदे ट्रक का चालक

सड़क हादसे में घटनास्थल पर दोनों चालकों की मौत के बाद पुलिस व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से दोनों का शवों को वाहन से बाहर निकाला. इसमें सिमेंट लदे ट्रक के चालक की पहचान उमेश कुमार दास (22 वर्ष) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव निवासी के रूप में हुई है. वहीं मवेशी लदे ट्रक चालक की पहचान अली राज खान नालंदा बिहार के रूप में हुई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कई पशु घायल

टक्कर में13 पशुओं की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक पशु घायल हो गये. घटना के बाद सभी मवेशियों को नीचे उतारा गया. मृत पशुओं को गड्ढा खोद व नमक डालकर दफना दिया गया. वहीं स्वस्थ व घायल पशुओं को पुलिस ने ग्रामीणों को जिम्मेनामा में सौंप दिया. ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार सिंह चिरंजीवी ने बताया कि सड़क हादसे में दोनों वाहन के चालकों की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन से अधिक पशु भी मरे.

इसे भी पढ़ें

नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने सांसदों, विधायकों को बनाया पर्यवेक्षक, जानें किसको कहां की जिम्मेदारी मिली

झारखंड की ये रेल लाइन कई राज्यों के लिए बनेगी वरदान, कोलकाता से मुंबई की दूरी होगी 400 किलोमीटर कम

फिल्ममेकर लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित, झारखंड का पहला मामला

Viral Video: क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री?

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version