अशोक केमिकल्स चिरकुंडा के मालिक अशोक गढ़यान से साबुन के लिए कच्चा माल की आपूर्ति करने के नाम पर लगभग साढ़े 16 लाख रु ठगी का मुख्य आरोपी गोपी वेलु को ट्रांजिट रिमांड पर चिरकुंडा लाया. शनिवार को उसे जेल भेजा जाएगा. चिरकुंडा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद 29 जुलाई को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था. एसडीपीओ कार्यालय मैथन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने उक्त जानकारी दी.
आरोपी बार-बार अपना पता बदलता रहा
: जांच के दौरान मुख्य आरोपी अपना पता बदलता रहा, पर पुलिस जांच में सक्रिय रही. जून में चिरकुंडा पुलिस तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई के अरनी थाना जाकर आरोपी को नोटिस देकर 10 दिन के अंदर चिरकुंडा थाना आने को कहा था. नहीं आने पर वारंट लेकर कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ शशि प्रकाश, एसआइ अर्जुन सिंह, आरक्षी परिमल दत्ता, रोशन तिग्गा (तकनीकी शाखा) की टीम 26 जुलाई से स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी गोपी वेलु को पकड़ने के प्रयास में लगी रही. 29 जुलाई को सफलता मिली, जब वह अपनी पत्नी के साथ कार से भागने की तैयारी में था. उसे पकड़ने के दौरान भाषा की समस्या भी काफी आयी. अंतत: मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में आ ही गया. इस मामले में एक आरोपी अनीश ट्रेडर्स का स्वामी चेन्नास्वामी सेथोल कुमार हाईकोर्ट से जमानत पर है, जबकि एक आरोपी सुदरामुरथी एन की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि गोपी वेलु अंतरप्रांतीय ठग है और झांसा देकर ठगी करता है. पांच साल से लगातार पता बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक ता रहा.जांच के दौरान पांच आइओ बदले गये : कांड दर्ज होने के बाद एसआइ आदित्य कुमार नायक को अनुसंधानकर्ता बनाया गया. जांच के दौरान पांच आइओ बदले गये और फिलहाल एसआइ शशि प्रकाश आईओ हैं. एसएसपी धनबाद व ग्रामीण एसपी धनबाद लगातार तमिलनाडु के वरीय पुलिस अधिकारी के संपर्क में रहे. एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला व चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मोनेटरिंग करते रहे.
अंतरप्रांतीय ठगों के गिरोह का सरगना है गोपी वे
लु : कांड के मुख्य आरोपी गोपी वेलु के खिलाफ रांची के कोतवाली थाना में चौधरी शॉप वर्क्स अपर बाजार रांची के मालिक राजेश चौधरी ने भी छह फरवरी 2020 को लगभग साढ़े छह लाख रु की ठगी का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में भी वह फरार चल रहा है. उस पर गोपाल अग्रवाल अमरावती महाराष्ट्र से भी दो लाख रु ठगी करने का आरोप है. सूत्रों का कहना है गोपी वेलु ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, दिल्ली, पंजाब व अन्य राज्यों में भी कच्चे माल की आपूर्ति के नाम पर लाखों रु की ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है