बीसीसीएल के कतरास एरिया में कोयला परिवहन, क्रशिंग व संबद्ध कार्यों के लिए कोलकाता की कंपनी हिंदुस्तान ट्रेड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड (एचटीओपीएल) को 185.90 करोड़ का ठेका दिया गया है. 972 दिनों के लिए दिये गये इस कार्य के लिए बीसीसीएल के जीएम (सीएमसी) की ओर से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंशन (एलओए) यानी स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया है. निविदा जेम पोर्टल के माध्यम से दी गयी है. इसकी अंतिम तिथि 23 जुलाई 2024 थी. निविदा में 26.10% की दर से कटौती करते हुए एचटीओपीएल को कार्य सौंपा गया, जबकि कार्य का अनुमानित मूल्य 251.56 करोड़ था. यानी उक्त कार्य को करने के लिए 165.98 करोड़ का बोली लगा एल-वन हुई है. कार्य में कतरास एरिया के कोयला स्रोतों से विभिन्न गंतव्यों तक परिवहन, कोयला क्रशिंग व अन्य सहायक कार्य शामिल है. डीजल की आधार मूल्य 92.51 प्रति लीटर और संबंधित मजदूरी व मूल्य सूचकांक के आधार पर भुगतान किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें