Home झारखण्ड धनबाद एएनसी पंजीकरण को शत प्रतिशत करायें : प्रभारी

एएनसी पंजीकरण को शत प्रतिशत करायें : प्रभारी

0
एएनसी पंजीकरण को शत प्रतिशत करायें : प्रभारी

सारवां. प्रखंड सीएचसी सभागार में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिंह की देखरेख में सारवां-सोनारायठाढ़ी के उपस्वास्थ्य केंद्रों की एएनएम की बैठक हुई. बैठक में टीकाकरण, एएनसी जांच, एनसीडी के अलावा सर्वे कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान डब्लूएचओ के प्रतिनिधि नीरज कुमार ने टीकाकरण से पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को लेकर जानकारी दी. वहीं, इसके दुष्प्रभाव के निदान को लेकर विस्तारपूर्वक बताया गया. साथ ही 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग करने, एएनसी का 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया. मौके पर बीडीएम प्रशांत कुमार, सीएचओ संतोष प्रमाणिक, आलोक कश्यप, कुमार सुमन, बिट्टू सिंह पटेल, दीप्ति तिर्की, बेबी कुमारी, रंजीत लकड़ा, शिवरानी, उषा कुमारी, कविता कुमारी, लखी कुमारी, लशी बास्की, रिमा दास, विभा कुमारी, शर्मिला कुमारी, सुधा सिन्हा, ममता कुमारी, रूपा राउत, मीणा कुमारी, राखी कुमारी, शहनाज, पुष्पा कुमारी, सुभद्रा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version