Dhanbad News : कतरास-राजगंज फोरलेन पर लिलौरी मंदिर के समीप निचितपुर रेलवे फाटक में मंगलवार की देर रात एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि वाहन संख्या जेएच10 क्यू-7865 कतरास राहुल चौक होते हुए राजगंज की ओर जा रही थी. इसी बीच अचानक फाटक आ जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में वाहन का एयर बैग खुल जाने से चालक समेत अन्य की जान बची. घटना में बैरियर टूट गया. उसकी मरम्मत रेलकर्मियों द्वारा की जा रही थी. वाहन पर पुलिस का स्टिकर लगा हु्ा है. कहां का पुलिस वाहन है, इसका पता नहीं चल पाया है. समाचार लिखे जाने तक वाहन मालिक अब तक सामने नहीं आया था. वाहन वहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें