Dhanbad News: निरसा एनएच 19 की फोर लेन से अतिक्रमण हटाने एवं अगले महीना से एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण को लेकर मंगलवार की शाम एसडीएम राजेश कुमार निरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निरसा हटिया मोड़, निरसा चौक से फोरलेन से अतिक्रमण हटाने को लेकर मुनादी करायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति फोरलेन में दुकान लगा रहे हैं, या अतिक्रमण कर बैठे हैं. वे जल्द खाली कर दें. नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सीओ रमेश कुमार रविदास को निर्देश दिया कि कल से सड़क के अतिक्रमण को पूरी तरह से खाली कराया जाए. फोरलेन हर हाल में चालू रहे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने निरसा चौक पर टोटो द्वारा बेवजह बेतरतीब ढंग से जाम लगा देने की भी शिकायत की. मौके पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, निरसा थानेदार अनिल शर्मा, एनएच के कंसल्टेंट लाल मुनी प्रसाद सिंह एवं संवेदक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें