Dhanbad News: होली को लेकर स्टेशन व ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
होली को लेकर ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ के साथ ही कई विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है.
By ASHOK KUMAR | March 11, 2025 1:41 AM
धनबाद.
होली को लेकर ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए ट्रेनों व स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. त्योहार काे लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. वहीं दूसरे प्रदेश से धनबाद आने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना या अन्य हादसा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ के साथ ही कई विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है, जो स्टेशन से लेकर चलती ट्रेन में यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं.
सभी ट्रेनों में स्कॉर्ट पार्टी को दिये गये विशेष निर्देश
भीड़ को करें नियंत्रित
होली को लेकर कई ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ी रही है. ऐसे में ट्रेन पर चढ़ने के लिए लोग मारपीट तक कर लेते हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ जवान साधारण बोगी से लेकर रिजर्वेशन बोगी के यात्रियों को पंक्तिबद्ध तरीके से ट्रेन पर चढ़ा रहे हैं. वहीं स्टेशन आने-जाने वाले सभी यात्रियों के सामान की स्कैनिंग की जा रही है, ताकि हथियार व अन्य ज्वलनशील पदार्थों को पकड़ा जा सके.
सादे लिबास में घूम रहे पुलिस कर्मी
ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी को तैनात किया गया है. भीड़ के दौरान स्टेशन पर पॉकेटमारी व छिनतई की घटनाएं होती हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी के पदाधिकारी व जवानों को सादे लिबास में तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .