Dhanbad News: धनबाद की फाइनेंस कंपनी में डकैती की थी योजना, हथियारों के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

Dhanbad News: पुरुलिया जेल में बंद शातिर ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू ने की थी प्लानिंग

By MANOJ KUMAR | June 4, 2025 2:56 AM
an image

Dhanbad News: धनबाद और पटना पुलिस ने मंगलवार को हथियारों के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. ये बैंक मोड़ स्थित एक माइक्रो फाइनांस कंपनी में डकैती करनेवाले थे. धनबाद से पकड़े गये अपराधियों में प्रकाश कुमार (28 वर्ष) आरा भोजपुर, ऋषभ उर्फ लोकेश (26 वर्ष) पटना के पीएमसीएच के स्टाफ क्वार्टर, करमजीत सिंह सिद्ध (55 वर्ष) चासनाला धनबाद (गिरोह का अहम सदस्य) व अरमान अंसारी (22 वर्ष) जोड़ापोखर धनबाद शामिल हैं. इनके पास से एक पिस्टल, दो नाइन एमएम की जिंदा गोली, एक देसी कट्टा, 0.305 बोर की चार गोली व चोरी की दो मोटरसाइकिल तथा तीन स्मार्टफोन आदि बरामद किये गये हैं. वहीं पटना एसटीएफ व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने मंगलवार को जेपी गंगा पथ पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें खाजेकलां की दुरखी गली का मो तौसिद उर्फ धर्मेंद्र, खाजेकलां के दुल्ली घाट निवासी दीपक कुमार उर्फ टेलन और भोजपुर के चरपोखरी के गढ़हनीपर निवासी अल्ताफ राजा शामिल हैं. इनके पास से एक उजले रंग की टाटा सफारी स्ट्रोम कार (बीआर 31पीए 4141), दो मेड इन यूएसए अंकित पिस्टल, मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

उजले रंग की गाड़ी से आ रहे थे धनबाद :

बैंकमोड़ थाना में मामला दर्ज :

धनबाद पुलिस ने कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में की. मंगलवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बैंक मोड़ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपराधी बैंकमोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी, बैंक व आभूषण दुकान को निशाना बनाने वाले थे. इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने अपराधियों को पहले ही पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे ओम प्रकाश के निर्देश पर डकैती के लिए धनबाद आये थे. इस संबंध में बैंकमोड़ थाना में कांड संख्या-126/25 दर्ज किया गया है.

बैंक व आभूषण दुकानों में कई डकैतियों को अंजाम दे चुका है गिरोह :

छापेमारी में ये पुलिस अधिकारी थे शामिल :

सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी में विभिन्न थाना व ओपी के प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई. इसमें बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, रवि कुमार (पूर्वी टुंडी), अभिनव कुमार (भूली ओपी), पीकू प्रसाद (लोदना ओपी), पवन कुमार (जोगता थाना), आशीष भारती (भौंरा थाना).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version