Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में एकेडमिक वर्ष 2025-26 से सात नये कोर्स शुरू हो रहे हैं. शुरू होने वाले नये कोर्सस में बीटेक के पांच वर्षीय दो कोर्स व एमटेक प्रोग्राम में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा चार नये कोर्स शुरू समेत कुल सात प्रोग्राम शुरू हो रहे हैं. सातवें प्रोग्राम के तहत आइआइटी आइएसएम ने आइआइएम मुंबई के साथ मिलकर एकीकृत बीटेक-एमबीए कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में माइनिंग इंजीनियरिंग में बीटेक और लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए डिग्री का संयोजन किया गया है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम प्रारंभ में आइआइटी (आइएसएम) धनबाद और आइआइएम मुंबई के मुंबई परिसर में संचालित होगा. 60 छात्रों की क्षमता वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी इंजीनियरिंग शिक्षा और प्रबंधन प्रशिक्षण के बीच की खाई को पाटना है. यह पहल वैश्विक स्तर पर विकसित हो रहे माइनिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों के अनुरूप नई पीढ़ी के पेशेवरों को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें