गुरुजी और साहेब का है गहरा नाता
दिशोम गुरु शिबू सोरेन और आंदोलनकारी साहेबराम मांझी का गहरा नाता रहा है. इस संबंध में झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने कहा कि आंदोलन के दिनों में गुरुजी तिलाटांड़ के स्व साहेबराम मांझी के घर रहते थे. उनके साथ मिलकर सामाजिक कार्यों व आंदोलनों की रणनीति बनाते थे. स्व साहेब राम मांझी सोनोत संताल समाज के नेता थे. झामुमो नेता बताया कि पार्क के निर्माण में स्व साहेबराम मांझी की भी जमीन जायेगी, जिस पर उनके पुत्रों ने एनओसी दे दिया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ें
वन विभाग ने चिह्नित की जमीन
बता दें कि साहेब नेचुरल पार्क निर्माण को लेकर उपसमाहर्ता के निर्देश पर तिलाटांड़ मौजा में 4.60 एकड़ वन विभाग की जमीन चिह्नित की है. अंचल कार्यालय ने जिला प्रशासन को नक्शा के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है. यह पार्क टुंडी विधानसभा क्षेत्र की छोटानगरी पंचायत के तिलाटांड़ मौजा 243 खाता नंबर 102, 1564 पर 15.50 एकड़ वन विभाग तथा अन्य भूमि 4.60 एकड़ में बनाया जायेगा.
पार्क में लगाये जायेंगे औषधीय पौधे
इस पार्क में सभी प्रकार के औषधीय पौधों के साथ-साथ सभी प्रकार के सुगंधित फूलों को लगाने की योजना है. इसके अलावा पार्क में लेजर फाउंटेन, फव्वारा आदि भी लगाये जाएंगे. यह पार्क राज्य में एक नये पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा. साथ ही पार्क के निर्माण में राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च करेगी. पार्क से राजस्व की वसूली तो होगी ही. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
सीओ ने क्या कहा
वहीं, पार्क को लेकर बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो ने कहा कि शिबू साहेब नेचुरल पार्क निर्माण को लेकर भूमि आवंटित कर दी गयी है. इस पर नेचुरल पार्क का निर्माण किया जाना है.
इसे भी पढ़ें
Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ
रघुवार दास ने पीड़ित आदिवासी महिला को दिया 50 हजार रुपये का मुआवजा, सरकार पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
Accident in Jharkhand: चाकुलिया धालभूमगढ़ सड़क पर हादसा, घर में घुसा आलू लदा ट्रक, ड्राइवर और खलासी फरार
Accident in Koderma: तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, दो मजदूरों की मौत, 7 गंभीर