Dhanbad News : सावन मास के पावन अवसर पर सिनीडीह स्थित जिंक कॉलोनी के कामेश्वर धाम शिव मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा की शुरुआत मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुई. कलश यात्रा में लगभग 201 कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश एवं ध्वज लेकर भाग लिया. कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर सिनीडीह एवं आसपास के क्षेत्रों से होते हुए बिलबेरा नदी तक पहुंची. वहां से जल उठाया गया. यात्रा में विधायक शत्रुघ्न महतो एवं बनारस से पधारे कथा वाचक आचार्य कन्हैया द्विवेदी महाराज भी शामिल हुए. मुख्य यजमान रमेश रजक व उनकी पत्नी चंचला देवी थे. कार्यक्रम में गौरचंद बाउरी, मुखिया सुमन देवी, उपमुखिया टुन्नू वर्णवाल, पंसस पिंटू वर्णवाल, बिट्टू चौहान, गोपाल बाउरी, लाल बहादुर यादव, जगरनाथ ग्याली, गुंजन सिंह, हेमंत ग्याली, विरेन उरांव, राम इकबाल यादव, सौरभ वर्णवाल, बिशु वर्णवाल आदि थे. इसी के साथ आचार्य कन्हैया द्विवेदी महाराज की कथा भी शुरू हुई.
संबंधित खबर
और खबरें