Dhanbad News: धूमधाम से निकली शोभा यात्रा, शामिल हुए इंद्र – इंद्राणी
महावीर जयंती गुरुवार को कोयलांचल में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए़.
By ASHOK KUMAR | April 11, 2025 12:33 AM
धनबाद.
जैनियों के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2624वीं जयंती गुरुवार को कोयलांचल में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो आदि भगवान महावीर के संदेश के साथ जैन धर्मालंबियों ने मटकुरिया जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली. वहीं दिगंबर जैन मंदिर, कतरास रोड से रथ के साथ शोभायात्रा निकालने से पहले भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गयी. जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा में सजे रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा को बिराजमान कर भगवान महावीर के जयकारे लगाते श्रद्धालु चल रहे थे. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं- पुरुष व बच्चे शामिल हुए. युवा वर्ग हाथ में ताका लेकर जयकारे लगाते चल रहे थे. इस दौरान भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो के नारे लगाये गये. रथ यात्रा कतरास रोड से शुरू होकर बैंक मोड़ तक पहुंची. यहां से सभी वापस मंदिर पहुंचे और भगवान महावीर का अभिषेक किया गया. उसके बाद सबने प्रसाद ग्रहण किया. शाम को महाआरती की गयी. शोभा यात्रा में अनामिका जैन, उत्सव जैन, आरोही जैन, प्रियंका जैन, मेघा जैन आदि इंद्राणी के रूप में तथा सोनू संजय जैन, आलोक, सौरभ, राजकुमार जैन, मनोज जैन, मनीष जैन इंद्र के रूप में शामिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .