Dhanbad News : सीएस को शो-कॉज, कार्यालय के लिपिक काे हटाने का निर्देश
घूसखोरी मामले के आरोपी लिपिक को 24 घंटे में तबादला करने का निर्देश
By NARENDRA KUMAR SINGH | March 29, 2025 2:30 AM
पीसी एंड पीएनडीटी कमेटी को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बायो मेडिकल वेस्ट मामले में सिविल सर्जन को शोकॉज किया है. वहीं घूसखोरी मामले के आरोपी सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक संजुत कुमार सहाय को अविलंब पद से हटाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को हुई बैठक में उपायुक्त ने लिपिक को 24 घंटे के अंदर पद से हटाते हुए दूसरी जगह स्थानांतरण करने का निर्देश दिया. उसके स्थान पर नये लिपिक को जिम्मेवारी सौंपने को कहा है. बता दें कि सीएस कार्यालय के लिपिक संजुत कुमार सहाय और सिविल सर्जन पर एक सहिया द्वारा एक लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है. इस संबंध में कांग्रेस नेता इजहार बिहारी ने पूर्व में उपायुक्त को शिकायत की थी. साथ ही उच्च न्यायालय में सीएस व लिपिक के खिलाफ रिट याचिका दायर की. इसपर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से लिपिक को पद से हटाने का निर्देश दिया है.
बायो मेडिकल वेस्ट मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये सीएस :
झोलाछाप चिकित्सकों पर नकेल कसने के लिए बनी छह सदस्यीय कमेटी
जिले में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे अस्पताल, क्लिनिक व जांच घर के संचालन पर नकेल कसने के लिए उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस टीम में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, आइएमए व निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को शामिल किया गया है. टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर के अलावा जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीतू सहाय, साधन एनजीओ की नीता सिन्हा व रेडियोलॉजिस्ट डॉ शम्स तबरेज शामिल है. गठित टीम में शामिल अधिकारी ऐसे अस्पताल व चिकित्सकों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. सुरक्षा संबंधित आवश्यकता पड़ने पर टीम में शामिल अधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना से सहयोग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .