
गोविंदपुर. यह निशान है खाटूवाले का इसको हाथों में उठा लेना, तेरा काम नहीं रुकने वाला…, श्याम तेरे भजनों में मस्ती का खजाना है, यह मस्ती उससे मिलती है, जो तेरा दीवाना है… आदि भजनों के साथ श्री श्याम बाल मंडल गोविंदपुर द्वारा आयोजित 13वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव निसान अर्पण के साथ संपन्न हुआ. नौ मार्च को बाबा श्याम का भव्य कीर्तन हुआ. इसमें पिंटू शर्मा, पंकज मोदी, नीरज सांवरिया व बुलबुल केजरीवाल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया.
131 निसान अर्पित किये गये :
बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खोली गयी. सोमवार की सुबह गोविंदपुर से भक्त झूमते गाते व गुलाल की होली खेलते हुए नारायणी धाम पहुंचे व बाबा श्याम को 131 निसान अर्पण किया. 56 छप्पन भोग लगाया गया. कार्यक्रम का सफल बनाने में किशन अग्रवाल, पवन लोधा, अनिल अग्रवाल, सुनील सरिया, ओमप्रकाश बजाज, जयप्रकाश मित्तल, राजेश संघी, बाल मंडल अध्यक्ष सौरभ बजाज, सचिव कुणाल केजरीवाल, विजय संघी, मनमीत गुप्ता, गिरिराज तापड़िया, कृष्णा अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, हर्ष हेलीवाल, राहुल दुदानी, कौशिक अग्रवाल, साहिल सरिया आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है