Dhanbad News : बोकारो के चंदनकियारी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में बलियापुर के रांगामाटी के मजदूर महेश्वर सोरेन उर्फ महेश सोरेन की ड्यूटी के दौरान मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर इलेक्ट्रोस्टील के समक्ष विधायक चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीणों ने बुधवार को काफी हंगामा किया. वे मृतक के आश्रित को मुआवजा एवं नियोजन की मांग कर रहे थे. दिन भर चले आंदोलन के बाद बुधवार आधी रात के बाद प्रबंधन के समक्ष वार्ता हुई, जिसमें मृतक के आश्रित को 15 लाख रुपये मुआवजे एवं नियोजन देने पर सहमति बनी. उसके बाद लोग शांत हुए. समझौता के दौरान प्रबंधन ने मृतक की पत्नी अनीता सोरेन को तत्काल दाह संस्कार के लिए 50 हजार नगद एवं दो लाख का चेक प्रदान किया. मुआवजा का शेष राशि आश्रित के बैंक खाते में भेज देने की सहमति बनी.
संबंधित खबर
और खबरें