शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में साइनस के मरीजों के ऑपरेशन के लिए नयी तकनीक का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने डिब्राइडर मशीन खरीदने की योजना बनायी है. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार डिब्राइडर मशीन एक अत्याधुनिक उपकरण है. इसका इस्तेमाल साइनस सर्जरी में किया जाता है. यह मशीन सर्जन को साइनस में मौजूद सूजन और संक्रमित ऊतकों को बिना किसी जटिलता के हटाने की सुविधा देती है. इससे मरीजों का रिकवरी में समय भी कम लगता है. यह मशीन खासतौर पर साइनस सर्जरी में उपयोगी है. जहां पारंपरिक तरीकों से ऑपरेशन करना अधिक जोखिमपूर्ण हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें