Dhanbad News : धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर झरिया पुलिस ने छापेमारी कर छह अवैध लॉटरी टिकट विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है. इसमें अनिल वर्मा, सुनील वर्मा, निरंजन सिंह, बिरजू साव, सूरज रजक, तपेश सेन आदि शामिल हैं. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट तथा 24 हजार पांच सौ रुपये नकद बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार अवैध लॉटरी टिकट विक्रेताओं को जेल भेज दिया. यह जानकारी शनिवार को सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने झरिया थाना में प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ ने कहा कि झरिया में लॉटरी टिकट बेचने के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में अनुसंधान के दौरान जिन लोगों का नाम आयेगा, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. इस संबंध में झरिया थाना में कांड संख्या 158/2025, धारा 318(4)/292/3 (5) बीएनएस एवं 7 (3) लॉटरी विनियमन अधिनियम 1998 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रेस वार्ता में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, सौरभ कुमार, भीमलाल पासवान, बिट्टू कुमार, सूरज कुमार यादव आदि थे. ज्ञात हो कि झारखंड में लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद झरिया से धड़ल्ले से अवैध लॉटरी टिकट बेचे जा रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें