Dhanbad News : महुदा में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे से उठा धुआं, मची अफरातफरी

Dhanbad News : महुदा में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे से उठा धुआं, मची अफरातफरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 18, 2025 7:15 PM
feature

Dhanbad News : महुदा रेलवे स्टेशन में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब यार्ड में खड़ी एक कोयला लदी मालगाड़ी की एक बोगी (डिब्बे) से अचानक काफी मात्रा में धुआं निकलने लगा. घटना की जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना बीसीसीएल के बेनीडीह साइडिंग कार्यालय को दी. सूचना पाते ही वहां से बीसीसीएल के अग्निशमन विभाग से दमकल की एक गाड़ी महुदा रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां यार्ड पर खड़ी बोगी पर लगी आग पर काबू पा लिया.

आद्रा जाने वाली थी मालगाड़ी

इस संबंध में महुदा रेलवे के चीफ यार्ड मास्टर एससी राय ने बताया कि यह मालगाड़ी शुक्रवार को बेनीडीह साइडिंग से कोयला लोड कर महुदा यार्ड में खड़ी की गयी थी. यह आद्रा जाने वाली थी. रविवार की सुबह जब इंजन मालगाड़ी को ले जाने के लिए पहुंची, तो कर्मचारियों ने एक डिब्बे से धुआं निकलते देखा. कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उस डिब्बे को शेष मालगाड़ी से अलग कर दिया और तुरंत राहत कार्य शुरू किया. इस घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. रेलवे और बीसीसीएल की मुस्तैदी से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version