दो माह का बकाया वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच में आउटसोर्स पर बहाल सभी जीएनएम लगभग एक घंटे हड़ताल पर रहीं. दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज सभी जीएनएम ने सुबह नौ बजे अस्पताल से जुड़ा कामकाज ठप कर दिया. जीएनएम द्वारा हड़ताल पर चले जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया अस्पताल पहुंचे. सभी जीएनएम को अपने कार्यालय में बुलाया. आधे घंटे तक चली वार्ता और शनिवार को वेतन भुगतान के आश्वासन के बाद सभी नर्स काम पर लौटीं. इस दौरान मरीज परेशान रहे. कई मरीजों को समय पर दवा नहीं मिल पायी. अस्पताल का अन्य कामकाज भी एक घंटे तक प्रभावित रहा. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में आउटसोर्स एजेंसी फ्रंटलाइन के माध्यम से जीएनएम व पारा मेडिकल स्टाफ सेवा प्रदान कर रहे हैं. दो माह से एजेंसी द्वारा कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. जीएनएम ने बताया कि वेतन की मांग को लेकर कई बार एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मजबूर होकर सभी को हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें