शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य बीमा से राशि अर्जित कर कमियों को दूर करना होगा. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने अस्पताल प्रबंधन के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीजों का इलाज कर प्रति बेड 25 हजार रुपये सालाना अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया है. यह राशि मरीजों के इलाज के एवज में बीमा कंपनियों से मिलने वाली क्लेम पर आधारित होगी. स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार हर वित्तीय वर्ष लक्ष्य बढ़ाया जायेगा. स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से क्लेम के रूप में अर्जित राशि से अस्पताल की कमियों को दूर करने का निर्देश जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें