Dhanbad News: सामाजिक सरोकार किसी भी व्यवसाय का अनिवार्य अंग : सीएमडी
बीसीसीएल ने अपने सीएसआर के तहत 80 दिव्यांगों के बीच ई-ट्राइसाइकिल का वितरण किया.
By ASHOK KUMAR | April 12, 2025 1:33 AM
धनबाद.
बीसीसीएल ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) अभियान के तहत धनबाद क्षेत्र के 80 दिव्यांगों के बीच बैटरी से संचालित ई-ट्राइसाइकिल का वितरण किया. इसमें कोयला नगर सामुदायिक केंद्र में 12 तथा सेंट्रल अस्पताल में 68 इ-ट्राइसाइकिल बांटे गये. दिव्यांग लाभार्थियों के बीच इ-ट्राइसाइकिल का वितरण करते हुए बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि सामाजिक सरोकार व सामाजिक गतिविधियां किसी भी व्यवसाय का अनिवार्य अंग है. समाज से बिना जुड़े और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन किये बिना कोई भी व्यवसाय सफल नहीं माना जा सकता है. बीसीसीएल अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति पूरी तरह सजग है. बता दें कि उक्त कार्यक्रम कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया द्वारा अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित हाई-विजिबिलिटी स्नोबॉल अभियान के तहत आयोजित किया गया था. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्णा रमैया, महाप्रबंधक (सीएसआर) विद्युत साहा, जीएम सुनील कुमार, सीएमएस डॉ पूनम दुबे, सीएसएस (सेंट्रल अस्पताल) डॉ वंदना ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
सीएसआर गतिविधियों के तहत 117 प्रतिशत लक्ष्य हासिल : रमैय्या
एक बार पूर्ण चार्ज पर 40 किलोमीटर चलेगी ई-ट्राइसाइकिल
ज्ञात हो कि वितरित ई-ट्राइसाइकिलों की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से की गयी थी. इनकी प्रति इकाई लागत लगभग 36,000 रुपये है. आधुनिक तकनीक से युक्त ये सभी ई-ट्राइसाइकिल बैटरी से संचालित हैं. इसमें आगे-पीछे चलने की सुविधा, हॉर्न तथा एक बार पूर्ण चार्ज पर लगभग 40 किलोमीटर चलने की क्षमता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .