Dhanbad News : नृत्यांगनाओं ने कहा : धनबाद में पर्याप्त सुविधाएं नहीं, पर कला की ज्योत जलाये रखना है

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर विशेष-यहां के लोगों की मांग कोयलांचल में होना चाहिए कला का विकास

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:24 AM
an image

मंगलवार 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस है. नृत्य कला में गायन, वादन व नृत्य का समावेश होता है. गायन, वादन व नृत्य मानव को जीवन के प्रति आशान्वित करते हैं. काला हीरा की धरती कोयलांचल में कथक की नृत्य गुरु कल्पना मल्लिक, भरतनाट्यम की गुरु मीनाक्षी सरकार की जगह आज भी रिक्त है. इसके बावजूद यहां की नृत्यांगनाएं नयी पीढ़ी को शास्त्रीय नृत्य, रवींद्र नृत्य के छंद, ताल व भाव भंगिमा सीखा रही हैं. यहां चल रहे डांस क्लासेज में बच्चियों के साथ बच्चे भी डांस सीख रहे हैं. डांस क्लास संचालिकाओं को कोयलांचल में आर्ट गैलरी, डांस वर्कशॉप, नृत्यशाला आदि सुविधाओं की कमी का मलाल है. इसके बावजूद वे नयी पीढ़ी को नृत्यकला में पारंगत करने में जुटी हैं. उनका कहना है नृत्य साधना, समर्पण व समय मानता है. जबकि आज के लोग वेस्टर्न डांस में दिलचस्पी ले रहे हैं.

करियर के लिए क्लासिकल डांस में है ऑप्शन :

धनबाद में आर्ट गैलरी की जरूरत :

नृत्यांगन डांस क्लासेज की संचालिका तनुश्री रे ने कहा कि पिछले चार दशक से क्लासिकल डांस को लेकर एक्टिव हूं. हरि मंदिर में नृत्यांगन डांस क्लासेज संचालित कर रही हूं. यहां 70 बच्चियां भरत नाट्यम सीखती हैं. धनबाद पब्लिक स्कूल में 22 साल डांस टीचर के रूप में सेवा देने के बाद 2019 में त्यागपत्र देकर नृत्यांगन की शुरुआत की. कोयलांचल में कई विकास कार्य हुए पर कला के क्षेत्र में बदलाव नहीं आया. यहां आर्ट गैलरी की जरूरत है. आज की पीढ़ी कम समय में प्रसिद्धि पाना चाहती है. जबकि संयम के बिना सफलता नहीं मिलती है. समय, समर्पण व रियाज से ही जीवन में सफल हो सकते हैं.

विदेशों में है शास्त्रीय नृत्य की मांग :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version