Dhanbad news: सदर अस्पताल व अस्पताल परिसर के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय में सिविल सर्जन व उनकी टीम के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल, आयुष केंद्र समेत परिसर अंतर्गत आधारभूत संरचना से संबंधित चल रहे नवीनीकरण कार्य, नये निर्माण के लिए पुराने बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य समेत अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही परिसर में चल रहे एएनएम स्कूल के संचालन, सीट, व्यवस्था आदि की भी जानकारी ली. डीसी श्री रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट में शौचालय, स्नान घर, लांड्री के लिए एक अलग भवन बनाने का सुझाव दिया. साथ ही नवीनीकरण कार्य में तेजी लाते हुए जल्द समाप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन, सदर के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, कार्य कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें