Dhanbad News : साहब कब खुलेगा प्राचार्य कक्ष का ताला, कैसे होगा छात्रों का काम

Dhanbad News : साहब कब खुलेगा प्राचार्य कक्ष का ताला, कैसे होगा छात्रों का काम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 30, 2025 11:42 PM
feature

Dhanbad News : राजगंज डिग्री काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य के कक्ष में लटका ताला खुलने का नाम नहीं ले रहा है. जरूरतमंद छात्र अपने शैक्षणिक दस्तावेज पाने हर दिन काॅलेज पहुंच रहे हैं और मायूस होकर लौट जा रहे हैं. शुक्रवार को काॅलेज परिसर में कई छात्र-छात्रा मिले, जो यहां से पासआउट हैं अथवा अध्ययनरत हैं. इन्हें अपने शैक्षणिक संबंधित दस्तावेज चाहिए था, नहीं मिलने पर लौट गये.

बड़ाबाबू पर बढ़ा काम का दबाव, छात्रों को नहीं दे पा रहे जवाब

काॅलेज में मिले तोपचांची की नेरो पंचायत के मुखिया उमेश कुमार महतो ने बताया कि वह इसी काॅलेज के छात्र रहे हैं. फिलहाल बीएड कर रहे हैं, फोर्थ सेमेस्टर का फार्म फिलअप के लिए जी टू का मार्क्सशीट लेने काॅलेज आये हैं, लेकिन प्रभारी प्राचार्य के कक्ष में ताला लटका रहने के कारण काम नहीं हुआ. बीएड कर रही मरिचो वनतोड़ की छात्रा कल्पना कुमारी ने बताया कि उसे भी जी टू का मार्क्सशीट चाहिए, आज नहीं मिला. बताया कि फार्म फिलअप के लिए समय समाप्त हो चला है, नहीं मिला तो फार्म भरना छूट जायेगा. छात्र अमन पंडित (धनबाद), अमित नापित (सोरीटांड), शौर्य वर्मा (कतरास), अक्षय कुमार (करकेंद) ने बताया कि उनका सेमेस्टर फाइव क्लीयर हो गया है. फोर्थ का रिजल्ट पेंडिंग है, प्राचार्य से काम था, पता नहीं अब काम कैसे होगा. टुंडी के बरवाटांड़ से आये छात्र रघुनाथ महतो व मैराकुल्ही के छात्र राहुल दास ने बताया कि उनलोगों को सेमेस्टर टू व थ्री का मार्क्सशीट लेना था, काॅलेज के बड़ाबाबू ने उनलोगों को यह कहकर लौटा दिया कि प्राचार्य कक्ष में ताला लगा है. सच यह है कि दफ्तर में ताला लगा रहने के कारण छात्रों का दस्तावेज संबंधी काम नहीं हो पा रहा है, उसके कारण बड़ाबाबू पर काम का दबाव बढ़ा, तो है ही, वह छात्रों को जवाब नहीं दे पा रहे हैं. बच्चे सवाल दर सवाल कर रहे हैं.

आखिर क्यों नहीं सलट रहा विवाद

बताते चलें कि 30 अप्रैल को तालाबंदी के बाद क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि काॅलेज बचाओ अभियान को लेकर सामने आये थे. विधायक सह शासी निकाय के अध्यक्ष ने काॅलेज पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य के दावेदारों में कौन योग्य है, इसकी जांच का जिम्मा पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा था. जांच प्रतिवेदन भी 18 मई को विधायक को सौंपा जा चुका है. पंचायत प्रतिनिधियों ने धनबाद एसडीओ सह शासी निकाय के सदस्य, बीबीएमकेयू के अधिकारियों से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए काॅलेज व छात्र-छात्राओं के हित में लगा ताला खुलवाने व विवाद सुलझाने का आग्रह कर चुके हैं. इसके बावजूद विवाद सलट नहीं रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version