Dhanbad News: छात्रों को डिग्री सर्टिफिकेट के लिए नहीं करना होगा इंतजार

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अब डिग्री सर्टिफिकेट के लिए विद्यार्थी सालभर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बीबीएमकेयू प्रबंधन ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए निर्णय लिया.

By ASHOK KUMAR | May 3, 2025 1:39 AM
feature

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के छात्रों को अब नौकरी या देश-विदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए डिग्री सर्टिफिकेट का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. छात्र अब डिग्री सर्टिफिकेट के लिए सालभर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय छात्रों की परेशानियों को देखते हुए लिया. इस संबंध में कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल 2024 तक के सभी कोर्सों की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र इसके लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. इस वर्ष सभी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र भी रिजल्ट के प्रकाशन के तुरंत बाद आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिन छात्रों को तुरंत डिग्री सर्टिफिकेट की आवश्यकता है, उन्हें इसका विशेष लाभ मिलेगा.

विश्वविद्यालय के निर्णय से विद्यार्थियों को होगी सुविधा

गौरतलब है कि अब तक विश्वविद्यालय में डिग्री सर्टिफिकेट केवल दीक्षांत समारोह के बाद ही वितरित किया जाता था. वहीं, जिन छात्रों को तत्काल डिग्री सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, उनके लिए सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर में अपलोड कर दिया जाता है. छात्र वहीं से डाउनलोड कर अस्थायी रूप से इसका उपयोग करते हैं. हालांकि, कई बार विदेशी विश्वविद्यालयों में नामांकन अथवा विभिन्न नौकरियों के लिए डिग्री सर्टिफिकेट की मूल प्रति की आवश्यकता होती है. ऐसे में छात्र अक्सर विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने को विविश हो जाते थे. विश्वविद्यालय के इस निर्णय से अब उन्हें इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version