Dhanbad News : धनबाद में सुबह से तल्ख धूप ने किया परेशान, दोपहर तीन बजे से छाने लगे बादल
43 डिग्री सेल्सियस पर रहा अधिकतम तापमान, आने वाले दिनों में बन रहे बारिश के आसार
By NARENDRA KUMAR SINGH | April 27, 2025 1:49 AM
जिले में शनिवार की सुबह से तल्ख धूप ने लोगों को परेशान किया. दोपहर तीन बजे के बाद बादलों के आने पर धूप से राहत मिली. मौसम में आये बदलाव से तापमान में थोड़ी कमी है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा. मौसम विभाग की माने, तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
झुलसा देने वाली धूप ने किया परेशान
बादलों के आने का दौर जारी :
दोपहर तीन बजे से बादल आ रहे हैं. अभी बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. 27 को ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 28 से 30 तक राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान धनबाद में बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .