Dhanbad News: होली खेलने के बाद तालाब नहाने गये किशोर की डूबने से मौत
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के साबलपुर रोड गोसाईंडीह निवासी गोपाल कुमार मोदक के पुत्र अंश मोदक (12 वर्ष) की मौत शुक्रवार को तालाब में डूबने से हो गयी. हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
By ASHOK KUMAR | March 17, 2025 1:08 AM
धनबाद/ गोविंदपुर.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के साबलपुर रोड गोसाईंडीह निवासी बोरिंग ठेकेदार गोपाल कुमार मोदक के पुत्र अंश मोदक (12 वर्ष) की मौत शुक्रवार को तालाब में डूबने से हो गयी. घटना दोपहर करीब एक बजे की है. इस हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने बताया शुक्रवार को अंश ने अपने मुहल्ले के बच्चों से साथ होली खेली और दोपहर में करीब 20-22 बच्चे के साथ गोसाईडीह काली मंदिर के बगल के तालाब में नहाने चला गया. इस बीच अंश मोदक गहरे पानी में चला गया और उठ नहीं पाया. उसे डूबता देख उसके चचेरे भाई ने हो हल्ला किया, तब राजकपूर गिरि नामक युवक तालाब में कूद गया और उसे निकालने की प्रयास करने लगा, लेकिन सफल नहीं हो पाया. इस बीच उसके घर वालों को सूचना दी गयी और परिवार के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तालाब पहुंचे. आधा घंटे की मशक्कत के बाद अंश को तालाब से बाहर निकालकर पहले जेपी अस्पताल हीरक रोड, फिर एसएनएमएमसीएच धनबाद व असर्फी अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .