गोविंदपुर थाना अंतर्गत तिलाबनी गांव में बुधवार की रात दो पक्षों में झड़प के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. इसे देखते हुए गांव में पुलिस का पहरा है. पुलिस – प्रशासनिक अधिकारियों का गांव में दौर जारी है. वहीं तिलाबनी गांव के पूरन दां ने नौ नामजद समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने गांव से एक जेसीबी एवं चार बाइक जब्त की है. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव गुरुवार को तिलाबनी पहुंचे. कहा कि माहौल बिगड़ने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी. पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती, अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे एवं थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत भी साथ में थे.
संबंधित खबर
और खबरें