धनबाद से अम्मार याशर गिरफ्तार, आतंकवादियों का नेटवर्क बढ़ाने में था सक्रिय, एटीएस ने दबोचा

Terror News Jharkhand: झारखंड में एटीएस ने एक और संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. उसे धनबाद से दबोचा गया है. 30 अप्रैल को अम्मार याशर को अरेस्ट किया गया. उसके मोबाईल से प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी 26 अप्रैल को गिरफ्तार हुए 4 आतंकियों में से एक की निशानदेही पर हुई है. पहले इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम कर चुका अम्मान याशर 10 साल की सजा भी भुगत चुका है.

By Mithilesh Jha | May 1, 2025 2:45 PM
an image

Table of Contents

Terror News Jharkhand| धनबाद, नीरज अम्बष्ट : आतंकवादी संगठन से जुड़े एक और शख्स को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. आतंकवादी संगठन से जुड़े इस शख्स का नाम अम्मार याशर है. एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने उसे गिरफ्तार किया है. एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन एवं अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ व्यक्ति झारखंड के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से गुमराह कर रहे हैं. ये लोग अवैध आर्म्स का व्यापार कर रहे हैं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं.

26 अप्रैल को हुई थी 4 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी

शनिवार 26 अप्रैल 2025 को उक्त सूचना के आधार पर धनबाद जिले में विभिन्न संदिग्ध जगहों पर तलाशी एवं छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया. टीमों ने जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान गुलफाम हसन, अयान जावेद, मो शहजाद आलम और शबनम प्रवीण (सभी थाना- बैंक मोड़, जिला-धनबाद) को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से आग्नेयास्त्र, कारतूस, कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज/पुस्तक बरामद किये गये हैं.

अयान जावेद ने एटीएस को दी अम्मार याशर की जानकारी

इस संबंध में एटीएस रांची ने केस दर्ज कर सभी चार अभियुक्तों को 27 अप्रैल 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 30 अप्रैल 2025 को अभियुक्त गुलफाम हसन, अयान जावेद, मो शहजाद आलम और शबनम प्रवीण को पुलिस रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की गयी. पूछताछ में अयान जावेद ने बताया गया कि अम्मार याशर (33) पिता मो फिरोज खान, साकिन शमशेर नगर, थाना भूली ओपी, जिला-धनबाद भी इन लोगों के साथ हिज्ब उत-तहरीर (HuT – HIZB UT-TAHRIR) प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा है.

30 अप्रैल को एटीएस ने अम्मार याशर को किया गिरफ्तार

इसके बाद 30 अप्रैल 2025 को अम्मार याशर उम्र करीब 33 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया. इसके मोबाईल में प्रतिबंधित संगठन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. उन दस्तावेजों को विधिवत जब्त कर लिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इंडियन मुजाहिदीन में भी था याशर, 10 साल रह चुका है जेल में

पूछताछ करने पर अम्मार याशर ने बताया कि वह पहले इंडियन मुजाहिदीन (IM) प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा था. वर्ष 2014 में जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. करीब 10 वर्षों तक जेल में रहने के बाद मई-2024 में जमानत पर छूटा था. इसके बाद धनबाद के अपने साथी अयान जावेद एवं अन्य अभियुक्तों के साथ मिकर HuT (HIZB UT-TAHRIR) प्रतिबंधित संगठन से जुड़ गया और उनके नेटवर्क का विस्तार करने में जुट गया.

अम्मार याशर का आपराधिक इतिहास

  • एसओजी (जयपुर, राजस्थान) थाना कांड सं-03/2024 धारा-4/5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 16/17/18/18A/188/19/20/23 UAPA एवं 121/121A/122 आईपीसी
  • लालकोठी (जयपुर, राजस्थान) थाना कांड सं.-288/2019 धारा 42 कारा अधिनियम.
  • प्रतापनगर (जोधपुर, राजस्थान) कांड सं -113/2014 धारा-3/4/5/59B nar act एवं 10/13/15/16/17/18/188/19/20/21/23/38/40 UAPA एवं 120B/212/465/467 /468/471 आईपीसी

इसे भी पढ़ें

मई दिवस से पहले टीएसपीसी के पोस्टर ने मचाया हड़कंप, सशस्त्र आंदोलन तेज करने का किया आह्वान

Fact Check: सियालकोट पर भारतीय वायुसेना ने कर दिया हमला! सोशल मीडिया पर वायरल Video है 11 महीने पुराना

हेमंत सोरेन से हफीजुल हसन का इस्तीफा मांगेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, बाबूलाल मरांडी ने पूछा

Caste Census के मोदी सरकार के फैसले का JMM ने किया स्वागत, सरना कोड पर कही ये बात

झारखंड के लातेहार में नक्सलियों का हमला, एक को मारी गोली, दो वाहनों को किया आग के हवाले

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version