एक जुलाई से एसएनएमएमसीएच के मरीजों को रक्त के लिए निजी केंद्र पर निर्भर रहना होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि रीएजेंट किट नहीं होने से एसएनएमएमसीएच में विभिन्न तरह के रक्त सैंपलों की जांच बंद है. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित पीपीपी मोड पर संचालित एगिलस डायग्नोस्टिक (एसआरएल) के केंद्र में मरीज अपना रक्त जांच करवाते थे. 30 जून को एगिलस डायग्नोस्टिक का करार समाप्त हो रहा है. जानकारी के अनुसार इस बार स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने एगिलस डायग्नोस्टिक को रक्त सैंपलों की जांच के लिए एक्सटेंशन नहीं दिया है. ऐसे में एक जुलाई से एगिलस डायग्नोस्टिक का काम पूरी तरह बंद हो जायेगा. अबतक एक्सटेंशन नहीं मिलने पर एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने कंपनी को जगह खाली करने को कह दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें