धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह स्थित मेगा स्मार्ट सिटी परिसर की निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिफ्ट शाफ्ट में शनिवार की सुबह रिटायर बीसीसीएलकर्मी इंद्रदेव प्रसाद सिंह (70) का शव संदिग्ध स्थिति में मिला. निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने पहुंचे मजदूरों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना ठेकेदार को दी. ठेकेदार ने धनबाद थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी. इंद्रदेव प्रसाद नावाडीह स्थित अलकारी देवी अस्पताल के पीछे रहते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. शनिवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के अनुसार मृतक के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट के निशान हैं.
संबंधित खबर
और खबरें