Dhanbad News : बंद आवास में संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकी मिली युवक की सड़ी गली लाश
कच्छी बलिहारी स्थित इस्माइल पट्टी के बीसीसीएल आवास में हुई घटना, मृतक की हाथ की नस कटी हुई थी, प्रेम प्रसंग में जान देने की है चर्चा
By NARENDRA KUMAR SINGH | April 28, 2025 1:11 AM
पुटकी.
कच्छी बलिहारी स्थित इस्माइल पट्टी के बीसीसीएल आवास से रविवार की सुबह पुटकी पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में अनूप मांझी (22) का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ बरामद किया. मृतक के बायें हाथ पर कलम से एक युवती का नाम व मोबाइल नंबर लिखा था. हाथ की नस कटी हुई थी. दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे. शव करीब 3-4 तीन दिन पूर्व का होने के कारण इससे तेज दुर्गंध निकली रही थी. शव दो गमछा को जोड़कर बने फंदे से बंधे सीलिंग फैन के रॉड के सहारे लटका हुआ था. शरीर से निकला रक्त कमरे से आंगन तक फैलकर काला पड़ गया था.
बीसीसीएलकर्मी हैं मृतक के पिता :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .