Dhanbad News: दामोदर नदी के कालीमेला घाट पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Dhanbad News: शुक्रवार की दोपहर दोस्त के पिता की अंत्येष्टि में जाने की बात कह घर से निकला था नागेंद्र साव
By OM PRAKASH RAWANI | June 1, 2025 12:56 AM
Dhanbad News: भौंरा ओपी क्षेत्र के कालीमेला लाल बंगला स्थित दामोदर नदी के छठ घाट के पास शनिवार की सुबह एक 32 वर्षीय युवक का अर्धनग्न एवं खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर शव को देखने आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने भौंरा पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान कालीमेला पुराना काली मंदिर के समीप रहनेवाले रिटायर्ड टाटाकर्मी टुनटुन साव के पुत्र नागेंद्र साव उर्फ छोटू के रूप में हुई. इधर, सूचना मिलते ही जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम,अनि संतोष कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के कपड़े के अलावा एक बाइक (जेएच 10 वाइ 7558) बरामद की है. शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
मृतक का मोबाइल गायब, पुलिस कर रही तलाश
भौंरा पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक की मां ललिता देवी, बहन तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की. मृतक का मोबाइल गायब है. पुलिस मोबाइल को खोजने में जुटी है. मोबाइल सीडीआर से पता चलेगा कि मौत से पहले नागेंद्र की किन-किन लोगों से बात हुई थी. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि मृतक के साथ और कौन लोग शामिल थे.
बदन पर था सिर्फ जांघिया
पुलिस को लोगों ने बताया कि नागेंद्र साव का शरीर पानी में भींगा हुआ था. उसके बदन पर सिर्फ जांघिया था. टॉउजर, गंजी, चप्पल और बाइक पास में पड़ी थी. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
नागेंद्र शादीशुदा था, तीन साल की है एक बेटी
मां, पत्नी व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस : ओपी प्रभारी
इस संबंध में भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहना से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .