Dhanbad News : बरमसिया ओवरब्रिज पर दबंगों ने दो बार काटी बैरिकेडिंग, भारी वाहनों से एप्रोच रोड पर बना गड्ढा

बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर पाइप लाइन बनी रोड़ा, गया पुल अंडरपास में गड्ढों से जाम और दुर्घटनाएं आम

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 22, 2025 1:44 AM
an image

धनबाद की दो प्रमुख लाइफ लाइन बरमसिया ओवरब्रिज और बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं. कारण बरमसिया ओवरब्रिज पर निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही अड़चनों में फंसा हुआ है, जबकि बैंकमोड़ फ्लाईओवर का शेष कार्य जलापूर्ति पाइप लाइन के कारण अटका हुआ है. बरमसिया ओवरब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पथ निर्माण विभाग ने बैरिकेडिंग की थी, लेकिन स्थानीय दबंगों ने दो बार गैस कटर से बैरिकेडिंग काट दी. नतीजा यह हुआ कि रात के अंधेरे में कुछ भारी वाहन फ्लाईओवर से गुजरने लगे. इससे एप्रोच रोड धंस गया और वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया है.

रेलवे ने मांगे 1.43 करोड़, सरकार से अब तक नहीं दी मंजूरी :

पाइप लाइन शिफ्ट नहीं करने से रूका है बैंकमोड़ फ्लाईओवर का काम :

इधर गया पुल अंडरपास की हालत खराब

इधर पुल अंडरपास की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हैं. इससे दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम हर दिन की समस्या है. फिलहाल विभाग की ओर से कंक्रीट डालकर अस्थायी मरम्मत की जा रही है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से टेंपो स्टैंड और आसपास के नालों का पानी अंडरपास में जमा हो रहा है. पेयजल व स्वच्छता विभाग व रेलवे की पाइप लाइन भी वहीं से गुजरती है. इससे मरम्मत कार्य में और बाधा आ रही है. बारिश रुकने के बाद बिटूमिनस से सड़क की मरम्मत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version