Dhanbad News: घरों में घुसा पानी, सड़कों पर चलना हुआ मुश्किलDhanbad News: शहर में शनिवार की दोपहर में हुई मूसलधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया. 100 से अधिक घरों में पानी भर गया वहीं नालों का पानी सड़कों पर आ गया. सड़कें तालाब बन गयी. यह नजारा शहर में जगह-जगह पर देखने को मिला. सबसे खराब स्थिति बरटांड़ की रही. यहां सड़क पर कमर से ऊपर तक जल जमाव हो गया था. खड़े वाहनों के इंजन तक पानी चला गया. धैया रोड पर आने जाने वालों व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर करीमगंज व वासेपुर के करीब 100 घरों में पानी भर गया. पानी भरने से पोल्ट्री फार्म में दर्जनों मुर्गियां मर गयीं. देर रात तक लोग परेशान दिखे. कोई घरों से पानी निकाल रहा था, तो कहीं रात कैसे बीतेगी इसकी चिंता में लोग डूबे थे.
सुबह से कड़ी धूप, दोपहर में आये बादल
सुबह से धूप का असर रहा है. कड़ी धूप ने लोगों के पसीने छूड़ा दिये. दोपहर दो बजे से बादलों के आने का दौर शुरू हुआ. 2.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. अधिकांश इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलधार बारिश हुई. डेढ़ घंटे में इतनी बारिश हुई कि शहर जलमग्न हो गया. स्कूल के मैदान जहां तालाब बन गये. नाला में पानी का प्रेशर इतना अधिक हो गया कि वह ओवरफ्लो कर सड़कों पर बहने लगा. मौसम विभाग की मानें तो डेढ़ घंटे में 50 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी.
वासेपुर में घरों में घुसा पानी, लोग परेशान
100 से ज्यादा मुर्गियों की हो गयी मौत
डीसी लाइन में भरा पानी
नालियां जाम होने के कारण सड़कों पर बहा पानी
नालियों की सफाई व जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाला का पानी सड़कों पर बहने लगा. इसके कारण बरटांड़ रोड पर चलना मुश्किल हो गया. राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश से जलजमाव आम बात हो गयी है. इस बार हालात और भी गंभीर हो गयी. सड़क तालाब में तब्दील हो गये. दोपहिया, चारपहिया वाहनों को आवागमन में दिक्कत हुई. लोग डिवाइडर के ऊपर खड़े होकर सड़क पार करते दिखे.
अशोक नगर का नजारा
डीआरएम चौक का नजारा
डीआरएम चौक के समीप में सड़क पर पानी भर गया. घटना तक पानी के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई. तिवारी होटल के पीछे की गली में कमर तक पानी भर गया. बैंक मोड़ बाटा गली, सहजानंद नगर, कला भवन इंडोर स्टेडियम परिसर में पानी भर गया. वहीं विकास नगर समेत अन्य तालाब ओवर फ्लो करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है