Dhanbad News :जिले में शनिवार का दिन उमस भरा रहा है. सुबह में हल्की बारिश के बाद धूप से उमस हो गयी. सुबह 10 बजे से ही उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया. बीच-बीच में बादलों के आने पर बारिश की उम्मीद जगी, लेकिन बादल बिना बरसे चले गये. इस कारण अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. रात आठ बजे के बाद आसमान में बादल आये और झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 29 जून को बारिश के लिए येला अलर्ट जारी की गयी है. वहीं 30 जून के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. येलो के लिए परामर्श जारी किया गया है. ओरेंज अलर्ट के दिन मछली पकड़ने, कैंपिंग या किसी अन्य गतिविधि के लिए नदी में जाने से बचने और निर्माण और संवेदनशील क्षेत्रों में रहने से बचने का प्रयास करने की सलाह दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें