Dhanbad News: पुराना बाजार जलमीनार पर स्वामित्व को लेकर जिला परिषद व निगम आमने-सामने

जिला परिषद और नगर निगम के बीच परिसंपत्तियों को लेकर टकराव गहराता जा रहा है. अब पुराना बाजार स्थित पानी टंकी (जलमीनार) को लेकर दोनों के बीच स्वामित्व का विवाद सामने आया है.

By ASHOK KUMAR | June 12, 2025 1:50 AM
an image

धनबाद.

जिला परिषद और नगर निगम के बीच परिसंपत्तियों को लेकर टकराव गहराता जा रहा है. हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क और बेकारबांध के बाद अब पुराना बाजार स्थित पानी टंकी (जलमीनार) को लेकर दोनों के बीच स्वामित्व का विवाद सामने आया है. दरअसल, पुराना बाजार में स्थित 71 डिसमिल जमीन जिला परिषद की बताई जा रही है. हाल ही में जिला परिषद ने इस जमीन की बाउंड्री करायी थी. इसमें वर्षों पुराना जलमीनार स्थित है. बुधवार को जलमीनार के गेट पर ””धनबाद नगर निगम एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-1, गांधी नगर”” लिख दिया गया. इससे जिला परिषद के पदाधिकारी भड़क गये.

दिनभर चला विवाद, हटाया गया नाम

जिला परिषद का आरोप : निगम कर रहा अतिक्रमण

जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि जलमीनार जिला परिषद की संपत्ति है. नगर निगम जबरन स्वामित्व जताकर इसपर कब्जा करना चाहता है. बेकारबांध का सौंदर्यीकरण भी जिला परिषद की जमीन पर हुआ था, जिसे काम के बाद हैंडओवर करना था, लेकिन अब नगर निगम खुद को इसका स्वामी बता रहा है. यही स्थिति हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क की भी है, जहां निगम पार्किंग शुल्क वसूल रहा है.

नगर आयुक्त ने कहा : नाम किसने लिखवाया है पता नहीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version