गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. सुबह से ही आग उगल रहे सूरज ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. दूसरी ओर बिजली संकट ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है. गर्मी से बचने के लिए घरों में पंखा, कूलर व एसी चालू हो गये हैं. लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है. बिजली विभाग के सिस्टम पर लोड बढ़ गया है. शहर के अलग-अगल इलाकों में दिन भर बिजली संकट रही है. कहीं मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की गयी, तो कहीं खराबी के कारण बिजली संकट झेलना पड़ा. बिजली शाम तक भी सामान्य नहीं हो पायी. वहीं ओवर लोड के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गये. लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें