Dhanbad News: बलियापुर में लचर विद्युतापूर्ति व्यवस्था एवं स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में शुक्रवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों व दुकानदारों ने जेबीवीएनएल के जीएम व डीवीसी के जीएम का पुतला दहन किया. विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि बलियापुर में बिजली की व्यवस्था चरमरा गयी है. इलाके में रोजाना घंटों बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं. इस दौरान स्मार्ट मीटर लगाने का भी विरोध किया गया. व्यवसायियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का जोरदार विरोध किया जायेगा. बाद में चेंबर का प्रतिनिधिमंडल सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो महतो से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा. मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया गणेश महतो, शिक्षक स्वपन कुमार महतो, विजय रजक, विश्वजीत मुखर्जी, बेंगू ठाकुर, परितोष घोषाल, साधन चट्टोपाध्याय, शैलेन मंडल, खगेन पांडेय, गिरधारी लाल अग्रवाल, मिट्ठू सरिया, देवव्रत मुखर्जी, राधेश्याम रजक, घनश्याम ग्रोवर, आशीष कर, जाहिद अंसारी, चंद्रशेखर ठाकुर, शंकर दास, शेख फहीम, गोतम पाल, सोनू कुमार, सुजीत कुंभकार, बबलू कर, दिनेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजू लाला आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें