Dhanbad News: धनबाद में एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार जमीन अधिग्रहित कर उपलब्ध कराये. जमीन का मूल्य कोल इंडिया देने को तैयार है. यह बात बुधवार को सांसद ढुलू महतो ने समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान कही. कहा कि कोल इंडिया के चेयरमैन से वार्ता हुई है. यदि राज्य सरकार जमीन अधिग्रहीत करती है, तो कोल इंडिया जमीन का मूल्य देने को तैयार है. उन्होंने सभी विभागों से एयरपोर्ट निर्माण पर सहयोग की अपील की. डीएमएफटी फंड से एयरपोर्ट बनाने पर मंथन किया. बैठक में सांसद श्री महतो ने बीसीसीएल व डीजीएमएस से ब्लास्टिंग का मानक तय करने, आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा पाइपलाइन और सड़कों को क्षति पहुंचाने की शिकायतों पर कार्रवाई करने तथा जलापूर्ति योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. श्री महतो ने कहा कि बैठक में जो नये प्रस्ताव आये हैं, उसका निष्पादन ससमय करें. बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जनता की मूलभूत जरूरतों से जुड़ी समस्याओं को उठाया.
करकेंद अर्बन हेल्थ सेंटर में जल्द लगेगा अल्ट्रासाउंड मशीन : उपायुक्त
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि दिशा की अगली बैठक से पहले सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर लिया जायेगा. उन्होंने करकेंद अर्बन हेल्थ सेंटर में शीघ्र अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने व निरसा सीएचसी की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही जलापूर्ति योजना में अप्रत्याशित विलंब करने के कारण संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही.
लंबित 35 सड़क योजनाओं के लिए एसीबी लें क्लियरेंस : राज सिन्हा
जलापूर्ति योजना में विलंब करने वाले संवेदक को करें ब्लैकलिस्ट : अरूप
निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने जलापूर्ति योजना में विलंब करने के कारण श्रीराम ईपीसी पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की मांग की. साथ ही आदिवासी पेंशन एवं सम्मान राशि शुरू करने, जल जीवन मिशन के तहत बंद पड़ी पानी टंकियों को शुरू करने तथा पांड्रा बेजरा को निरसा प्रखंड में जोड़ने तथा निरसा सीएचसी की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
बाघमारा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव भेजें : शत्रुघ्न महतो
धोखरा को बलियापुर प्रखंड में समायोजित करने का प्रस्ताव : चंद्रदेव
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने धोखरा को बलियापुर में समायोजित करने का प्रस्ताव दिया. साथ ही बलियापुर में नया विद्युत सब स्टेशन बनाने, बलियापुर-धनबाद रोड तथा भूदा से मुकुंदा तक सड़क बनाने का सुझाव दिया.
झरिया में भारी वाहनों के लिए रूट व समय सारणी निर्धारित हो : रागिनी सिंह
अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करायें : मथुरा महतो
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बिनोद बिहारी चौक व नावाडीह में हो रहे जल-जमाव को दूर करने व अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है