Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News :विस में गूंजा एट लेन सड़क पर मौत का कट, ट्रॉमा सेंटर का मामला

Dhanbad News :विस में गूंजा एट लेन सड़क पर मौत का कट, ट्रॉमा सेंटर का मामला

0
Dhanbad News :विस में गूंजा एट लेन सड़क पर मौत का कट, ट्रॉमा सेंटर का मामला

Dhanbad News :

प्रभात खबर में छपी जन सरोकार से जुड़े दो मामले विधानसभा में उठे. मंगलवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने जहां एट लेन पर हो रही दुर्घटनाओं का मामला उठाया. वहीं धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने एसएनएमएमसीएच में ट्रॉमा सेंटर का मामला उठाया.

एसएनएमएमसीएच में जल्द शुरू हो ट्रॉमा सेंटर : राज

धनबाद के विधायक ने शून्यकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और खेल सुविधाओं के लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की. एसएनएमएमसीएच के एसआइसीयू में 82 लाख रुपये की लागत से बने ट्रामा सेंटर को जल्द चालू करने की मांग की. कहा कि यह ट्रामा सेंटर पिछले 50 महीनों से बनकर तैयार है, लेकिन अब तक दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल मरीजों को यहां भर्ती करने की बजाय रिम्स रांची रेफर किया जा रहा है. इसके साथ ही ओटी सालों से बंद है और जरूरी चिकित्सा उपकरणों की भी कमी है. साथ ही जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट(डीएमएफटी) की रॉयल्टी मद से लंबित योजनाओं का मामला भी उठाया. कहा कि सैंकड़ों योजनाएं अब भी लंबित है.

निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाये सरकार : रागिनी

झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने धनबाद जिला सहित पूरे राज्य में निजी विद्यालयों की मनमानी से छात्र- छात्राओं को हो रही परेशानियों व अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का मामला उठाया. छात्रों, अभिभावकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. री- एडमिशन के नाम पर हर साल अतिरिक्त बोझ अभिभावकों पर डाला जाता है. वही अधिकृत विक्रेताओं से किताबें लेने के लिए दबाव दिया जाता है. हर वर्ष पाठ्यक्रम में बदलाव कर नई किताबें लेने के लिए विवश किया जाता है. सरकार इस पर रोक के लिए तत्काल ठोस कदम उठाये.

एट लेन सड़क पर क्रॉसिंग, यू-टर्न की व्यवस्था हो : चंद्रदेव

सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने धनबाद गोल बिल्डिंग से कांको मठ तक झारखंड की पहली एट लेन सड़क पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मामला विधानसभा में उठाया. प्रभात खबर में 18 मार्च को छपी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि इस सड़क पर कहीं भी ना तो रोड क्रॉसिंग और ना ही यूटर्न की सुविधा है. जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती है. आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं. नेशनल हाइवे की तरह फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की, ताकि सड़क घटनाओं को रोका जा सके.

जाताखूंटी में बंद विद्युत उप केंद्र चालू कराये विभाग : मथुरा

टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी प्रखंड के जाताखूंटी के पास बंद पड़े विद्युत उपकेंद्र करमाटांड़ का मामला शून्यकाल में सदन में उठाया. इस केंद्र को शीघ्र ही नियमित रूप से चालू कराने की मांग की. कहा की इसके चालू नहीं रहने से पश्चिमी टुंडी के हजारों लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है. उद्घाटन के बाद से ही इस उपकेंद्र की स्थिति ठीक नही थी और विभिन्न कारणों से इसे बंद कर दिया गया है, इसलिए जनहित के मद्देनजर इसे खोला जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version