बीसीसीएल के नये सीएमडी पर पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) 12 जून को मुहर लगायेगा. इंटरव्यू की तिथि के साथ शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें बीसीसीएल के डीटी मनोज अग्रवाल समेत कुल 12 अभ्यर्थी शामिल होंगे हैं. इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा. पीइएसबी ने बीसीसीएल सीएमडी पद के इंटरव्यू के लिए जिन 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है, उसमें सर्वाधिक पांच वित्त विभाग के अधिकारी शामिल है. जबकि माइनिंग से चार अधिकारियों को इंटरव्यू में बुलाया गया है. वहीं भारतीय रेलवे से दो व दो निजी कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे. बता दें कि बीसीसीएल के डीटी मनोज अग्रवाल के अलावा कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक आशुतोष द्विवेदी व सीसीएल के जीएम कल्याणजी प्रसाद बीसीसीएल में काम कर चुके है. श्री द्विवेदी बीसीसीएल के सिजुआ एरिया व सेफ्टी डिपार्टमेंट में काम कर चुके है, जबकि श्री प्रसाद बीसीसीएल के लोदना एरिया में एजेंट से लेकर जीएम तक रह चुके है.
संबंधित खबर
और खबरें