Dhanbad News : बेलगड़िया टाउनशिप के मकानों को लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बीसीसीएल व जेआरडीए के साथ की समीक्षा बैठक

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 5, 2025 12:48 AM
an image

उपायुक्त आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बेलगड़िया टाउनशिप के मकानों को लीज पर देने की प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को बैठक की. यह बैठक झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के तहत बलियापुर टाउनशिप में आवंटित मकानों की स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गयी थी. इसमें उन परिवारों को मकान का लीज पट्टा देने पर चर्चा हुई, जो पहले से बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे हैं या जिन्हें मकान आवंटित किया जाना है. उपायुक्त श्री रंजन ने बीसीसीएल, जेआरडीए व सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और नियमानुसार बनाये, ताकि लाभुक परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से लीज प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं को स्पष्ट करने और सभी दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. इस पहल का उद्देश्य झरिया पुनर्वास परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाना व विस्थापित परिवारों को मकान का वैधानिक अधिकार दिलाना है, ताकि वे स्थायी रूप से सुरक्षित जीवन जी सकें. बैठक में बीसीसीएल के जीएम स्टेट, जीएम झरिया मास्टर प्लान, सब रजिस्ट्रार और जेआरडीए की टीम के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version