Dhanbad News: जिले में एग्यारकुंड प्रखंड की मृदा में सबसे अधिक पोटैशियम
कृषि में उपज वृद्धि के लिए नाइट्रोजन व पोटैशियम जैसे पोषक तत्व अत्यंत जरूरी हैं. कृषि विभाग ने इसे लेकर वर्ष 2024-25 के लिए मिट्टी परीक्षण के आंकड़े जारी किये हैं.
By ASHOK KUMAR | June 7, 2025 12:32 AM
धनबाद.
कृषि में उपज वृद्धि की बात हो तो नाइट्रोजन व पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों का नाम सबसे पहले आता है. ये दोनों तत्व फसलों के लिए उतने ही जरूरी हैं, जितना इंसानों के लिए प्रोटीन व विटामिन. बदलते मौसम, घटती उपज व मिट्टी की खराब होती गुणवत्ता के बीच अब किसान वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती करें व समझें कि कौन सी फसल को किस पोषक तत्व की जरूरत है. धनबाद जिले में सबसे अधिक पोटैशियम कि मात्रा एग्यारकुंड प्रखंड की मिट्टी में है. एग्यारकुंड में 97.53 प्रतिशत, गोविंदपुर में 50.37, तोपचांची में 44.14, टुंडी में 40.96, पूर्वी टुंडी में 34.17, बाघमारा में 12.71, केलियासोल में 5.21, धनबाद में 4.27 व सबसे कम निरसा में 3.71 प्रतिशत पोटैशियम है.
निरसा की मिट्टी में है सबसे अधिक नाइट्रोजन
वहीं पौधों में प्रोटीन, एंजाइम व क्लोरोफिल (हरितलवक) के निर्माण में सहायक पदार्थ नाइट्रोजन की बात करें तो निरसा प्रखंड की मिट्टी में यह सबसे अधिक 45.29 प्रतिशत है. वहीं केलियासोल में 37.10, धनबाद में 23.08, पूर्वी टुंडी में 6.44, गोविंदपुर में 3.38, एग्यारकुंड में 2.47, तोपचांची में 2.43, बलियापुर में 2.22, टुंडी में 1.26 व बाघमारा में 0.63 प्रतिशत नाइट्रोजन है.
नाइट्रोजन : हरा-भरा जीवन
पोटैशियम: फसल की रोग प्रतिरोधक ताकत
मिट्टी की जांच करना जरूरी
जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा का मानना है कि बिना मिट्टी की जांच कर खाद देना बीमारी जाने बिना इलाज करने जैसा है. हर क्षेत्र की मिट्टी की पोषण क्षमता अलग होती है. किसानों को मिट्टी जांच के बाद ही खाद का प्रयोग करना चाहिए. कृषि विभाग भी अब किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग के लिए जागरूक कर रहा है. फसल विशेष पोषण सलाह के तहत किसानों को बताया जा रहा है कि कौन सी फसल में किस तत्व की कितनी मात्रा डालनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .