Dhanbad News: जमुनिया ग्रामीण जलापूर्ति योजना से एक माह से तोपचांची के गांवों में जलापूर्ति बाधित रहने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को तोपचांची-गोमो को दो घंटे तक जाम कर धरना दिया. विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि जमुनिया जलापूर्ति योजना से पिछले एक माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इससे गांवों में पेयजल की किल्लत हो गयी है. बरसात में लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है. सूचना पाकर तोपचांची थाना के एसआइ के चौधरी दलबल के साथ पहुंचे और रोड जाम कर धरना पर बैठी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाएं पानी खुलवाने की मांग पर अड़ी रही. इसके बाद प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार महतो ने विभाग के पदाधिकारियों से दो दिनों के अंदर जलापूर्ति बहाल कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. विदित हो कि पिछले सात माह के अंदर जमुनिया जलापूर्ति योजना को लेकर ग्रामीण चार बार रोड जाम कर चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें