Dhanbad News : झरनापाड़ा के ज्वलेरी दुकान का शटर तोड़ चोरी

Dhanbad News : शिकायत मिलने पर पुलिस ने शुरू की जांच

By MANOJ KUMAR | June 29, 2025 1:19 AM
feature

Dhanbad News : धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर झरनापाड़ा स्थित ज्वेलरी दुकान से बीती रात चाेरों ने डेढ़ हजार रुपये नगद समेत कुल एक लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान के संचालक संदीप कुमार वर्मा ने धनबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी है. संदीप ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गये थे. शनिवार की सुबह उन्हें दुकान में चोरी होने की सूचना मिली. जाकर देखा तो पाया कि दुकान का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया कि वे दुकान में सोने व चांदी के छोटे गहने बनाया करते हैं. धनबाद थाने की पुलिस ने घटना स्थल पहुंच जांच शुरू कर दी है. पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version